Rishabh Pant 31 Runs IPL 2024- 2,WD,6,4,6,6,6... ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटन्स की जमकर की धुलाई, एक ओवर में लूटे 31 रन, मोह‍ित शर्मा के उड़े होश

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

Rishabh Pant, IPL 2024, DC vs GT Match Analysis: ऋषभ पंत 24 अप्रैल को हुए दिल्ली कैप‍िटल्स और गुजरात टाइटन्स के मैच में पुराने मिडास टच में नजर आए. जब तक उनको लगा कि रोककर खेलना चाहिए, संभलकर खेलना चाहिए, वह उस अंदाज में खेले. लेकिन फिर उन्होंने अपने बल्लेबाजी में ऐसे गियर बदले कि गुजरात के गेंदबाजों की हवा खराब कर दी.

गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा पर पंत इस कदर हावी हुए कि उनके ओवर (पारी का 20वां ओवर) में 31 रन ( 2,WD,6,4,6,6,6 ) कूट दिए. पंत की इस पारी से माना जा रहा है कि उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बतौर विकेटकीपर टिकट पक्का हो गया है.

कप्तान पंत (43 गेंद 88 रन) और अक्षर पटेल (43 गेंद 66 रन) ने 68 गेंदों पर 113 रनों की जोरदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत दिल्ली कैप‍िटल्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 224 रन बनाए. वहीं जवाब में गुजरात टाइटनस की ओर से साई सुदर्शन (29 गेंदों पर 65 रन) और डेविड मिलर (23 गेंदों पर 55 रन) की पारी खेली.

Advertisement

वहीं अंत में हाकर 'करामती खान' राशिद खान ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए. अंत‍िम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, पर राश‍िद खान ने मुकेश कुमार के ओवर में 14 रन जड़ दिए. एकबारगी को लग रहा था कि गुजरात की टीम जीत जाएगी, पर राश‍िद खान आख‍िरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से चूक गए.

बहरहाल, इस मैच में गुजरात के मोहित शर्मा आईपीएल इत‍िहास में सबसे महंगा स्पेल (4 ओवर) फेंककर रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. मोहित ने 4 ओवर के स्पेल में कुल 73 रन दिए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला. मोहित ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए, वहीं दूसरे ओवर में 16 रन आए, तीसरे ओवर में 14 रन गए. मोहित के चौथे ओवर में उनके सामने ऋषभ पंत थे, ज‍िन्होंने उनकी जमकर धुनाई की और 31 रन कूट दिए.

आख‍िरी के 5 ओवर में पंत ने कर दिया खेला

दिल्ली की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी और जब 15 ओवर्स का खेल हो चुका था, उस समय पंत 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं दूसरी ओर उनके साथ अक्षर पटेल तब 50 रन बनाकर नाबाद थे. दिल्ली की टीम का स्कोर तब 127/3 था. इसके बाद के आख‍िरी के 5 ओवर्स में जो कुछ हुआ, वह सब कुछ हैरान कर देने वाला था. अक्षर (66), पंत (88) को अंत में ट्रिस्टन स्टब्स का भी साथ मिला, ज‍िन्होंने सात गेंदों में 26 रन की पारी खेली. इस तरह द‍िल्ली ने 20 ओवर्स में 224 रन बना डाले.

ऐसे आए दिल्ली के रन

16वां ओवर: 16 रन
17वां ओवर: 14 रन
18वां ओवर: 14 रन
19 वां ओवर: 22 रन
20वां ओवर: 31 रन

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बॉलिंग

0/73 - मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70 - बासिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 - यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
0/68 - रीस टॉपले (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024

Advertisement

द‍िल्ली के लिए आईपीएल मैच में 50 से अधिक स्कोर, विकेट और एक कैच

(66, 1/28, 3 कैच) - अक्षर पटेल बनाम जीटी, दिल्ली, 2024
(54, 4/17, 2 कैच) - जेपी डुमिनी बनाम एसआरएच, विशाखापत्तनम, 2015
(53, 1/7, 1 कैच) - पॉल कॉलिंगवुड बनाम केकेआर, दिल्ली, 2010
(71, 1/21, 1 कैच) - वीरेंद्र सहवाग बनाम सीएसके, चेन्नई, 2008

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के चुनावी रण में छत्रपति शिवाजी महाराज के दो वंशज, इन सीटों से ठोक रहे ताल, जानिए क्या हैं समीकरण

ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों की दो गद्दियां हैं। पहली गद्दी सातारा की है, जिसपर शिवाजी महाराज के ज्येष्ठ पुत्र छत्रपति संभाजीराजे के 13वें वंशज आसीन छत्रपति उदयनराजे भोसले विराजमान हैं। दूसरी, कोल्हापुर (

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now