120 फीट लंबे होर्डिंग की नींव महज 4-5 फीट... मुंबई में 16 लोगों की जान लाने वाले हादसे पर बड़ा खुलासा

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई के घाटकोपर में तेज हवा के झोंकेसे जमींदोज हुए होर्डिंग की देश-दुनिया में चर्चा है. इस होर्डिंग के गिरने से 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. दर्जनों परिवार इससे प्रभावित हुआ. अब आजतक को जो जानकारी मिली है वो बेहद चौंकाने वाले हैं.120 फीट लंबे होर्डिंग का पिलर महज 4-5 फीट की गहराई में दिया गया था. इससे एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या कमजोर बुनियादकी वजह से बिलबोर्ड तेज हवा का झोंका नहीं झेल पाया?

आजतक ने आपको होर्डिंगके कुछ पिलर्स भी दिखाए, जिसमें आपने देखा कि होर्डिंग के तमाम पिलर्स जमीन से उखड़ गए थे. तेज हवा की वजह से होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरा था, जहां लोग या तो अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवा रहे होंगे या फिर तेज हवा से बचने के लिए शरण लिया होगा.

यह भी पढ़ें: घाटकोपर हादसे में कहां और किससे हुई लापरवाही? जानें मुंबई में होर्डिंग लगाने के नियम

120 फीट लंबे होर्डिंग के पिलर्स की 4-5 फीट की गहराई

हमें जानकारी मिली कि होर्डिंग के पिलर्स को 4-5 फीट गहराई में ही दिया गया था. जानकार और अधिकारी मानते हैं कि कमजोर बुनियादकी वजह से यह हादसा होना ही था. आज या कल इस होर्डिंग को गिरना ही था. अब जबकि होर्डिंग तेज हवा में गिर गया, मरने और घायल लोगों के परिवार के लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

आखिर कैसे मिली होर्डिंग लगाने की परमीशन?

होर्डिंग हादसे के बाद बीएमसी ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया था कि उसे लगाने की इजाजत रेलवे एसीपी ने दी थी. बाद में रेलवे ने भी इसको लेकर एक बयान जारी किया. रेलवे ने बताया कि दिसंबर 2021 में पेट्रोल पंप के पास दस साल के लिए होर्डिंग लगाने की इजाजत तत्कालीन जीआरपी कमिश्नर कैसर खालिद ने दी थी. मसलन, पेट्रोल पंप और होर्डिंग दोनों ही दिसंबर 2021 से संचालित थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई होर्डिंग हादसे के आरोपी पर पहले से हैं 23 केस, रेप समेत इन मामलों में है आरोपी, रसूख के चलते बचता रहा

तीन साल बाद भी शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

घाटकोपर में लगाए गए होर्डिंग का संचालन मेसर्स इगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कर रहा था. इसके निर्माण के दौरान कुछ पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. तीन साल बाद हुए हादसे के बाद जीआरपी की तरफ से बयान में कहा गया है कि पेड़ों को नुकसान पहुंचाने को लेकर शिकायतें भी मिली थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. हादसे के बाद जीआरपी का कहना है कि कार्रवाई करने से पहले ही होर्डिंग गिर गया. इस संबंध में होर्डिंग का संचालन करने वाली कंपनी को दावे के मुताबिक, नोटिस भी भेजा गया था.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: अपने हाथों से जवानों को खिलाई मिठाई, PM मोदी ने कच्छ में सुरक्षाबलों के साथ मनाई दिवाली; VIDEO

एएनआई, कच्छ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दीवाली मनाई। कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ उन्होंने दिवाली मनाई। पीएम ने अपने हाथों से जवानों को मि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now