गोलीबारी पर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, वायरल हो रहा बयान

Salman Khan on Aayush Sharma: सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है तब से मुंबई शहर में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले एक्टर के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग हुई जिसके बाद पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब मामले में सल

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

Salman Khan on Aayush Sharma: सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है तब से मुंबई शहर में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले एक्टर के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग हुई जिसके बाद पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब मामले में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए एक्टर ने क्या कहा.

गोलीबारी पर बोले आयुष शर्मा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. एक्टर ने भाईजान के घर के बाहर फायरिंग पर रिएक्ट करता है- 'मुंबई पुलिस ने जो एक्शन लिया है हम लोग उसकी तारीफ करते हैं. मुंबई पुलिस के इस सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया.'

Salman Khan की बहन अर्पिता खान पहुंचीं निजामुद्दीन दरगाह, बांधा मन्नत का धागा; Video वायरल

अरबाज ने कही ये बात अरबाज ने कुछ दिन पहले सलमान के घर फायरिंग पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. अरबाज ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना बहुत ही परेशान करने वाली और डरा देने वाली है. इस चौंकाने वाली घटना से हमारा परिवार स्तब्ध है. दुर्भाग्य से हमारे परिवार के करीबी होने का दावा करने वाले और प्रवक्ता होने का दिखावा करने वाले कुछ लोग मीडिया में ये कहते हुए बयान दे रहे हैं कि ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है, लेकिन इससे पूरा परिवार अप्रभावित है, जो सच नहीं है'.

'मैंने आपके सारे पैसे उड़ा दिए...', आखिर क्यों आयुष शर्मा ने सलमान खान से मांगी थी माफी? अब किया जिक्र

फैलाई जा रही गलत बातें, जो सच नहीं है अरबाज ने आगे लिखा, 'तो उनके द्वारा फैलाई जा रही इन सभी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. इस समय परिवार इस दुखद घटना की जांच में पुलिस की मदद कर रहा है. हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है और हमें ये आश्वासन दिया गया है कि वे हमारे परिवार की सुरक्षा और संरक्षा के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक सब कुछ करेंगे. आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद'.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

राजस्थान रॉयल्स जितना भी आगे हो नहीं जीत पाएगी फाइनल! वो 4 संयोग जो KKR को बना रहे 10 साल बाद चैंपियन

नई दिल्ली: 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन कोहराम मचा रखा है। उन्होंने अब तक खेले गए 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं, जिसके चलते वह 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं। उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now