महाराष्ट्र में किसी एक पार्टी को क्यों नहीं मिलता बहुमत? अजित पवार ने समझाया सियासी समीकरण

4 1 22
Read Time5 Minute, 17 Second

देश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. ऐसे में एनसीपी(अजित गुट) के प्रमुख अजित पवार नेमहाराष्ट्र की राजनीति की रियलिटी आजतक के साथ बातचीत में सामने रखने की कोशिश की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि महाराष्ट्र ने 1985 के बाद राजनैतिक रूप से ऐसी स्थिति कभी नहीं बनने दी, जिसकी वजह से किसी एक पार्टी या किसी एक नेता की पूरे राज्य में चले या वे अपने बलबूते सरकार बना ले.

दरअसल उनसे पूछा गया था कि जिस तरीके से नीतीश कुमार, मायावती, अखिलेश, जयललिता, स्टालिन, केजरीवाल इन लोगों ने अपने बलबूते पर अपने प्रांतों या राज्यों में सरकारें बनाई. उस तरीके से महाराष्ट्र में क्या यहांकी राजनीतिक पार्टियां विपक्ष के रूप में काम करने में सक्षम नहीं है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं बन पाई? इस पर अजित पवार का कहना था किमहाराष्ट्र का वोटर अलग तरीके से सोचता है. महाराष्ट्र में हर इलाका अलग तरीके से सोचता है, जिसकी वजह से किसी एक पार्टी की सरकार अब तक नहीं बन पाई है. एक तरीके से उनकी तरफ से ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है. ये बीजेपी के साथजाने में उनकी भूमिका को एक्सप्लेन करने की कोशिश है, जिसे महाराष्ट्र की पॉलिटिकल रियलिटी के आधार पर पेश कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने ये बात सामने रखने की कोशिश की है कि महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में इस तरीके के अलायंस देखने को मिल सकते हैं कि जो वैचारिक रूप सेपूरी तरीके से विपरीत पार्टी रहेंगेलेकिन उसके बावजूद भी उन्हें साथ में आकर सरकार बनाना पड़ेगा. दूसरा, उन्होंने ये भी साफ करने की कोशिश की है की कई बार प्रयास करने के बावजूद भी खुद शरद पवार 74से ज्यादा सीटें जीत नहीं पाए थे. बालासाहब ठाकरे जैसे बड़ेनेता भी कभी अपने बलबूते पर सरकार बना नहीं पाए थे और बीजेपी की भी यहीं रियलिटी है कि बीजेपी ने भी कभी अपने बलबूते पर महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाई है.इसलिए हमेशा गठबंधन की सरकारें बनती रही हैं. एक विशिष्ट स्थिति में अगर सरकार बनानीहै तो इस तरीके के अलायंसमें शामिल होना होगा.

दूसरी तरफ, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एनसीपी ने जब शिवसेना के साथसरकार बनाई थी,तब सेक्युलरिज्म का मुद्दा क्यों नहीं उठाया क्योंकि शिवसेना भी एक हिंदुत्ववादी पार्टी के रूप में मानी जाती है.महाराष्ट्र में तो बीजेपी के साथ ही ये सवाल क्यों उठाया जा रहा है? इसका जवाब अजित पवार इस तरीके से दे रहे हैं कि ये महाराष्ट्र कीराजनीतिक स्थिति है कि जिसकी वजह से उन्हें इस तरीके कीअलायंस पॉलिटिक्स में रहना होगा. एक तरीके से उन्होंने बीजेपी को भी संदेश दिया है कि उनके जैसे नेताओं किउन्हें जरूरत पड़ेगी.दूसरी तरफ उन्होंने इस बात को भी सामने रखने की कोशिश की है कि इसके आगे भी इस तरीके की अलग-अलग पार्टियां साथ में आकर सरकार बनने की प्रक्रिया महाराष्ट्र में देखने को मिल सकती है.

ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव जब चरम पर है.मोदी मैजिक की बात देश में की जा रही है तब महाराष्ट्र में अलायंस पॉलिटिक्स की बात को सामने रखना येदिखाता है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में बीजेपी को अभी अजित पवार हो या एकनाथ शिंदेहो या किसी और पार्टी का सहारा लेकर ही लोकसभा या विधानसभा की राजनीति करनी पड़ेगी. उसका मैसेज अजित पवार के स्टेटमेंटसे मिलता है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं से पहले देना होगा हैंडराइटिंग का नमूना, मई और जून महीनों में होना है एग्जाम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अब अभ्यर्थियों के लिए हैंडराइटिंग का नमूना देना आवश्यक किया है। मई और जून महीनों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now