DNA Analysis: अभी तक हमने डीएनए में आपको पाकिस्तान की सेना, सरकार और आतंकवादियों तीनों का डर दिखाया. लेकिन भारत के तेवरों को देखकर सबसे ज्यादा डर पाकिस्तान की अवाम को लग रहा है. जो किसी युद्ध शुरू होने की आशंका से घबराई हुई है. इसकी वजह समझने के लिए आपको पाकिस्तान के आर्थिक हालात के बारे में जानना चाहिए.
पाकिस्तान पर 125 अरब डॉलर से ज़्यादा का कर्ज़ है. हर साल उसे भारी मात्रा में ब्याज चुकाना पड़ता है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 6 बिलियन डॉलर है जिससे विदेशों से आयात करना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान में हाल के वर्षों में महंगाई दर 25 से 30% के करीब रही है . जिससे लोग सिर्फ जरूरत की चीजों पर पैसा खर्च कर रहे हैं .
पाकिस्तान बार-बार IMF से राहत पैकेज मांगता है. जिससे उसका देश चल रहा है. मुल्क की 35-40% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिता रही है. पाकिस्तान के गरीब दिन में रोज़ाना सिर्फ 178 रुपये कमाते हैं और ये पाकिस्तानी अपनी कमाई का 50 प्रतिशत सिर्फ खाने पर खर्च करते हैं
दूसरी तरफ हिंदुस्तान है जो दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है. भारत की इकोनॉमी 4.3 ट्रिलियन तक पहुंच चुकी है. जबकि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान के 6 बिलियन डॉलर के मुकाबले 642 बिलियन डॉलर है. ऐसे में पाकिस्तान अगर भारत के साथ युद्ध में पड़ा तो तबाह हो जाएगा, पाकिस्तानी आवाम इसी वजह से खौफ में है. इधर भारत की जनता में आतंक के खिलाफ जो गुस्सा है वो जंग का माहौल तैयार कर रहा है. पहलगाम हमला दिखाएंगे..देश के कोने कोने में पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन दिखांएगे. लोगों का गुस्सा दिखाएंगे एक दो बाइट पाकिस्तान से बदला देने वाली. ये पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत का गुस्सा है..
भारतीय चाहते हैं इस बार पाकिस्तान को ऐसी सजा मिले कि वो दोबारा आतंकी हमले की साजिश रचने के ही काबिल ना बचे. पाकिस्तान के लोगों को मालूम है..युद्ध हुआ तो इंडिया इस बार पीओके लेकर ही मानेगा. पाकिस्तानियों को ये भी पता है उनके मुल्क की हालत इस वक्त जिनती खस्ता है. आज से पहले कभी नहीं रही. मतलब हमला हुआ तो पाकिस्तान की शिकस्त तय है. भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा तो पाकिस्तान फिर टूटेगा. लोग बदहाल हो जाएंगे. लेकिन पाकिस्तानी सिर्फ ये सोचकर अपने खौफ से लड़ रहे हैं कि खुशहाल भारत कंगाल पाकिस्तान पर हमला करके अपनी प्रगति को क्यों खतरे में डालेगा.लेकिन इस पाकिस्तानियों को नही पता इस बार पाकिस्तान ने वो गलती कर दी है जिसकी सजा देने के लिए भारत हर कीमत चुकाने को तैयार है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.