Healthy Daily Routine-आयुर्वेद के अनुसार खाने, सोने और एक्सरसाइज का ये है सही समय, रहें हमेशा फिट

<

4 1 44
Read Time5 Minute, 17 Second

Healthy Daily Routine:शरीर के लिए सोना, खाना और एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है. इन तीनों चीजों का सही संतुलन ही हमें सेहतमंद बनाता है. लेकिन हर चीज का एक सही समय होता हैतभी उसका पूरा लाभ मिलता है. आयुर्वेद में सोने, खाने और एक्सरसाइज का सही समय बताया गया है, जिससे शरीर हेल्दी और एनर्जेटिक रहता है.

Advertisement

अगर आप रोजाना एक अच्छा डेली रूटीन फॉलो नहीं करते हैंतो इसका सीधा असर आपकी सेहत और दिनचर्यापर पड़ता है. लेकिन आयुर्वेद में बताए गए सही समय पर सोने, खाने और एक्सरसाइज करने से आप खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं.

आयुर्वेदके अनुसार दिन के 6 चक्र

आयुर्वेद में एक दिन को 6 साइकल में बांटा गया है, जिनमें 4-4 घंटे होते हैं. हर साइकल के चार घंटों में हमारे शरीर में मौजूद तीन दोष एक्टिव रहते हैं. यह तीन दोष वात, पित्त और कफ हैं. इसमें कफ समय सुबह 6-10 बजे और शाम 6-10 बजे. इस दौरान एर्नजी कम रहती है.

पित्त समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक. इस समय शरीर में एनर्जी रहती है और पाचन शक्ति मजबूत होती है. वात समय सुबह 2-6 बजे और दोपहर 2-6 बजे. इस समय शरीर हल्का और एक्टिव रहता है.

Advertisement

खाने का सही समय

आयुर्वेद के अनुसार नाश्ता सुबह 6-8 बजे के बीच कर लेना चाहिए. इस समय पाचन धीमा होता है, इसलिए हल्का नाश्ता करना सही रहता है. लंच का सही समय दोपहर 12-1 बजे के बीच है.

यह समय पाचन के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस दौरान पाचन अग्नि सबसे मजबूत होती है. रात का खाना शाम 6-7 बजे के बीच करें, क्योंकि इस समय पाचन धीमा रहता है, इसलिए हल्का और जल्दी खाना सही रहता है.

एक्सरसाइज का सही समय

आयुर्वेद ने वर्कआउट के लिए दिन में दो टाइम बताए हैं. इसके अनुसार सुबह 6-10 बजे और शाम 5-6 बजे के बीच एक्सरसाइज करना सबसे अच्छा होता है. सुबह में समय शरीर एक्टिव रहता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है. अगर आप सुबह एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं, तो शाम में हल्की एक्सरसाइज करें, जैसे वॉकिंग या स्ट्रेचिंग.

सोने और उठने का सही समय

आज की लाइफस्टाइल में हमारे सोने और उठने का कोई समय नहीं है, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार रात के 9-10 बजे तक सो जाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इस समय शरीर आराम के लिए तैयार रहता है और नींद अच्छी आती है. वहीं उठने के लिए सुबह 4-6 बजे के बीच का समय सबसे अच्छा है. इस समय उठने से दिनभर ताजगी और ऊर्जा बनी रहती है.

Advertisement

सही समय पर सोना, खाना और एक्सरसाइज करना न सिर्फ आपको हेल्दी रखता है, बल्कि आपकी लाइफस्टाइल को भी बेहतर बनाता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ध्यान-साधना और एकांत... अध्यात्म की खोज में निकले एक संन्यासी की यात्रा है हिमालय में 13 महीने

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now