IPL 2024 RR Vs MI Match LIVE Score- फिफ्टी से चूके वढेरा... मुंबई की आधी टीम सिमटी, तिलक क्रीज पर डटे

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2024 RR Vs MI Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं..

मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 6 ट्रेंट बोल्ट 1-6
ईशान किशन 0 संदीप शर्मा 2-6
सूर्यकुमार 10 संदीप शर्मा 3-20
मोहम्मद नबी 23 चहल 4-52
नेहल वढेरा 49 ट्रेंट बोल्ट 5-151

मुंबई की प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव

पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. मुंबई टीम में नुवान तुषारा, पीयूष चावला और नेहल वढेरा की एंट्री हुई है.रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल को बाहर किया है.दूसरी ओर संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग-11 में संदीप शर्मा को एंट्री दी है. उन्होंने कुलदीप सेन को आराम दिया है.

मुंबई और राजस्थान के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर है. पिछली बार 1 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

जयपुर के मैदान पर राजस्थान टीम भारी

अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम उस हार का बदला लेने उतरी है. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक29मुकाबले हुए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 13मैचों में जीत हासिल की.

जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. यदि जयपुर के स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड देखें, तो इसमें मेजबान राजस्थान मजबूत नजर आती है. उसने जयपुर में मुंबई के खिलाफ 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैदानपर मुंबई को आखिरी जीत मई 2012 में मिली थी.

राजस्थान-मुंबई के बीच हेड-टु-हेड

कुल मैच: 29
मुंबई जीता: 15
राजस्थान जीता: 13

मैच में ये है मुंबई-राजस्थान की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी,गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.

इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी और डेवाल्ड ब्रेविस.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और टॉम कोहलर-कैडमोर.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

President Himachal Visit: द्रौपदी मुर्मू ने जल ग्रहण अभयारण्य सियोग को सराहा, ज्ञानी जैल सिंह को दी श्रद्धांजलि

राज्य ब्यूरो, शिमला। Draupadi Murmu Himachal Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को शिमला के कुफरी जल ग्रहण अभयारण्य सियोग का दौरा किया। इस दौरान वह अपने परिवार के अन्य आठ सदस्यों के साथ दो घंटे तक रही। उन्होंने एशिया के सबसे घने जंगलों मे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now