Chris Gayle 175 Runs- जब IPL में क्रिस गेल ने मचाया था बवंडर, आज भी कायम है ये महारिकॉर्ड

<

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 23 अप्रैल का दिन काफी खास है. 11 साल पहले यानी साल 2013 में इसी दिन कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल ने इतिहास रचा था. गेल ने बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम मेंऐसी विस्फोटक पारी खेली थी, जिसका रिकॉर्ड आज भी धुरंधरबल्लेबाजों की पहुंच से दूर है.

क्रिस गेल ने तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स (PWI) के खिलाफ महज 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे. इस दौरान गेल ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 265.15 रहा. टी20 क्रिकेट में यह किसी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी रही.इस दौरान क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. टी20 क्रिकेट के इतिहास का ये सबसे तेज शतकरहा. गेल केये दोनों रिकॉर्ड आज भी कायम हैं.

क्रिस गेल ने इस धुआंधार पारी के साथ ही ब्रेंडन मैक्कुलम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि आईपीएल में इससे पहले सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कुलम के ही नाम था, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2008 में 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे.

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी
175* रन- क्रिस गेल बनामपुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
172 रन- एरॉन फिंच बनामजिम्बाब्वे, हरारे, 2018
162* रन- हैमिल्टन मसाकाद्जा विरुद्ध ईगल्स, बुलावायो, 2016
162* रन- हजरतुल्लाह जजई बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
162 रन- डेवाल्ड ब्रेविस बनाम नाइट्स,पोटचेफस्ट्रूम, 2022

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक
30 गेंद क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुvs पुणे वॉरियर्स, 2013
32 गेंद ऋषभ पंत दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश, 2018
33 गेंद विहान लुब्बे नॉर्थ वेस्ट vs लिम्पोपो, 2018
33 गेंद जान निकोल लॉफ्टी-ईटन नामीबिया vs नेपाल, 2024
34 गेंद एंड्रयू साइमंड्स केंट vs मिडिलसेक्स, 2004
34 गेंद सीन एबॉट सरे vs केंट, 2023
34 गेंद कुशल मल्ला नेपाल vs मंगोलिया, 2023

उस ऐतिहासिक मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन ओपनिंग करने आए क्रिस गेल ने फिंचके इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. गेल की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पुणे के सभी बॉलर्स ने घुटने टेक दिए. 20 ओवर के खेल के दौरानक्रिस गेल ने 9वें ओवर में हीअपना शतक पूरा कर लिया. अपने 100 रन पूरे करने में गेल ने 11 छक्के और 8 चौके जड़े.इससे पहले आठवें ओवर में गेल ने चार छक्के और एक चौका लगाकर 28 रन कूटे थे.

क्रिस गेल के 175 रनों की पहाड़ जैसी पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 263 का स्कोर बनाया. जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 133 ही बना सकी और उसे 130 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गेल ने बल्ले के बाद गेंद से भी कहर बरपाया और दो विकेट चटकाए. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.

टी20 क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
18- क्रिस गेल बनाम ढाका डायनामाइट्स, मीरपुर, 2017
17- क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
17- पुनीत बिष्ट बनाम मिजोरम, चेन्नई, 2021
17- ग्राहम नेपियर बनाम ससेक्स, चेम्सफोर्ड, 2008
16- दासुन शनाका बनाम सारासेन्स, कोलंबो, 2016
16- हजरतलुल्लाह जजई बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
16- फिन एलन बनाम पाकिस्तान, डुनेडिन, 2024

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand में LIC एजेंट से लेकर डॉक्टर व वकील भी सियासी मैदान में; देखिए किस प्रत्याशी ने कहां तक हासिल की शिक्षा

नीरज अम्बष्ठ, रांची। Jharkhand Election News: सियासी मैदान में एलआईसी एजेंट से लेकर डॉक्टर, वकील जैसे प्रोफेशनल्स भी चुनाव मैदान में हैं। पेंशनर से लेकर इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाले भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। साक्षर और आठवीं पास से लेकर स्नातकोत

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now