Happy Birthday Sachin Tendulkar- क्यों IPL में कभी नहीं लगी सचिन तेंदुलकर की बोली? नीलामी से पहले बढ़ गई थी टेंशन

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए आज (24 अप्रैल) का दिन बेहद खास है. सचिन आज 51 साल के हो गए हैं. वो 100 शतक जड़ने और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुन‍िया के एकमात्र ख‍िलाड़ी हैं. सचिन के क्रीज पर आते ही गेंदबाजों में खौफ का माहौल हो जाता था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद सचिन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जमकर धूम मचाई. आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था. इसके जनक ललित मोदी को माना जाता है.

जब सचिन ने IPL में बढ़ाई सभी की टेंशन

IPL का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा रखा गया कि इसमें हर एक खिलाड़ी की नीलामी होती है. फ्रेंचाइजी अपने मनपसंद प्लेयर को टीम में शामिल करने के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाती हैं. मगर यही एक वजह थी कि IPL शुरू होने से पहले ही ललित मोदी और BCCI के मन में एक डर बैठ गया था.

यह डर था क्रिकेट के भगवान सचिन और बाकी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली कैसे लगाएंगे? सभी के मन में यह डर था की कहीं इनकी बोली लगने से क्रिकेट को धर्म मानने वाले फैन्स नाराज ना हो जाएं. यही एक बात ने सभी की टेंशन बढ़ा दी थी.

Advertisement
Sachin Tendulkar MI Team IPL Getty
Getty

फिर ललित मोदी ने निकाला ये धांसू तोड़

मगर एक बार फिर ललित मोदी सामने आए और उन्होंने एक धांसू तोड़ निकाला. उन्होंने एक सुझाव दिया कि सचिन समेत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में ही ना भेजा जाए. यह बात बीसीसीआई अधिकारियों को भी पसंद आई और इसको मंजूरी मिल गई.

इस तरह आईपीएल की सबसे बड़ी टेंशन दूर हुई. इसके बाद 5 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर बनाया गया. मतलब इन्हें पहले ही कुछ फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर लेंगी. यह 5 खिलाड़ी सचिन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह रहे.

सचिन को मुंबई इंडियंस, गांगुली को कोलकाता नाइट राइडर्स, सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने साइन किया. जबकि महेंद्र सिंह धोनी समेत बाकी खिलाड़ियों ने नीलामी में जाने का फैसला किया था.

सचिन का क्रिकेट करियर

फॉर्मेट मैच रन शतक दोहरा शतक फिफ्टी
टेस्ट 200 15921 51 6 68
वनडे 463 18426 49 1 96
टी-20 इंटरनेशनल 1 10 0 0 00
IPL 78 2334 1 0 13

सचिन ने 6 सीजन खेल, उन्हें इतनी फीस मिली

सचिन को मुंबई ने पहले ही सीजन में साइन किया. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने मास्टर ब्लास्टर को एक सीजन के लिए 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये फीस दी. 2010 सीजन तक सचिन की फीस यही रही. इसके बाद उनकी फीस बढ़ाकर 8 करोड़ 28 लाख रुपये कर दी गई. सचिन ने 2013 सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. सचिन IPL में सिर्फ मुंबई के लिए खेले.

जबकि नीलामी में धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. इसके लिए फ्रेंचाइजी को 1.5 मिलियन डॉलर की बोली लगानी पड़ी थी, जो उस वक्त रुपयों के हिसाब से 6 करोड़ रुपये थे. पहले सीजन में हर एक फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में अपने सभी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 20 करोड़ रुपये मिले थे.

Sachin Tendulkar MI Team IPL Getty 1
Getty.

664 इंटरनेशनल मैचों में 34,357 रन बनाए

सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.

Advertisement

IPL में सिर्फ मुंबई के लिए खेलेसचिन, इतनी रही फीस

IPL सीजन फीस
2013 82,800,000
2012 82,800,000
2011 82,800,000
2010 44,850,000
2009 44,850,000
2008 44,850,000
कुल कमाई 382,950,000

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Sunil Gavaskar on Virat Kohli- विराट कोहली को लेकर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, सरेआम सुनाई खरी-खरी, देखें VIDEO

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now