UP Board 10th Result 2024- यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में सीतापुर के स्टूडेंट्स का दबदबा, इन जिलों से निकले टॉपर्स

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

UP Board 10th District Wise Topper 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 89.55 रहा है, जिसमें लड़कियों का 93.40 और लड़कों का 86.05 पास प्रतिशत है. 10वीं के रिजल्ट में सीतापुर की प्राची गर्ग ने 591 अकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में पहली रैंक लाने वाली प्राचीयूपी के सीतापुर जिले से हैं. वहीं, दूसरे रैंक लाने वाली दीपिका सोनकर फतेहपुर से हैं. तीसरी रैंक हासिल करने वाली नव्या सिंहभी यूपी के सीतापुर जिले से हैं. पहली से पांचवी रैंक हासिल करने वाले छह छात्र यूपी के सीतापुर जिले से हैं. यानी इस साल सबसे ज्यादा टॉपर्स यूपी के सीतापुर जिले से निकले हैं.

UP Board 10th, 12th Result 2024 Updates: Check Here

रैंक टॉपर्स नाम (2024) पास प्रतिशत जिला
पहली प्राची निगम 98.50 सीतापुर
दूसरी दीपिका सोनकर 98.33 फतेहपुर
तीसरा नव्या सिंह 98.00 सीतापुर
तीसरा स्वाति सिंह 98.00 सीतापुर
तीसरा दिपांशी सिंह सेंगर 98.00 जालौन
तीसरा अर्पित तिवारी 98.00 प्रतापगढ़
चौथा वैष्णवी 97.83 सीतापुर
चौथा इशिका 97.83 अंबेडकर नगर
चौथा राज सिंह 97.83 जालौन
चौथा दीपिका देवी 97.83 फतेहपुर
पांचवा नमिता वर्मा 97.67 अंबेडकर नगर
पांचवा अंशिका वर्मा 97.67 सीतापुर
पांचवा सोनम पाठक 97.67 सीतापुर
पांचवा अंशु 97.67 कन्नौज
पांचवा चाहत पटेल 97.67 जालौन
पांचवा यमुना प्रसाद 97.67 चित्रकूट
पांचवा उबेद 97.67 बाराबंकी

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 कैसा रहा

Advertisement
  • यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%
  • लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40%
  • लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05%
  • लडकों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35% अधिक रहा है.

swarnimbharatnews.com से चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम:

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट swarnimbharatnews.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024'लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के बाद, जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स अधिक होने चाहिए थे या वे अपने अंकों में कोई त्रुटि देखते हैं, तो उन्हें स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपकी आंसरशीट्स की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके बढ़ सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

SRH vs RR IPL 2024 Match Analysis: आख‍िरी के 3 ओवर की कहानी जहां राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के सामने घुटने टेके, भुवनेश्वर कुमार ने किया असली खेला, कम‍िंंस-नटराजन ने ऐसे पलटा मैच

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now