BMW समेत 16 कार कंपनियों के नकली एयरबैग बना रहे थे शातिर, पुलिस ने तीन आरोपी किए अरेस्ट

<

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो 16 जानी-मानी ब्रांडेड कार कंपनियों के नकली एयरबैग बनाकर बाजार में बेच रहे थे. आरोपियों के पास से 900 से ज्यादा नकली एयरबैग मिले हैं. मध्य दिल्ली डीएसपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि कार्रवाई में 900 से ज्यादा एयरबैग मिले हैं. आरोपियों ने एक वर्कशॉप बना रखा था, जहां ये अलग-अलग ब्रांड एयरबैग बनाकर आगे सप्लाई करते थे. आरोपी जानी-मानी कंपनियों जैसे बीएमडब्ल्यू, wokswagon, kia, toyota, maruti Suzuki, mg समेत 16 ब्रांड के एयरबैग बना रहे थे.

पुलिस ने नकली एयरबैग बनाने वाले फैजान, मोहम्मद फराज और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग 4 साल से नकली एयरबैग बना रहे थे और असली एयरबैग की आधी कीमत पर ये एयरबैग बेच रहे थे. दरअसल जिन लोगों की कारों के एयरबैग किसी दुर्घटना में खराब हो जाते थे, ऐसे लोग कम पैसे में ये एयरबैग खरीदते थे.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले स्क्रैप का काम करते थे. फिर वो ये सीख गए कि एयरबैग कैसे बनाया जाए. दरअसल, एक्सीडेंट में एयरबैग खराब होने पर उसे रिपेयर कराना काफी महंगा होता है, ऐसे में आरोपियों ने तरकीब खोजी कि एयरबैग बनाकर उसमें किसी ब्रांड का लोगो लगाते थे और वर्कशॉप में बेच देते थे. आरोपी पूरे भारत में अलग-अलग वर्कशॉप में एयरबैग की सप्लाई कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने सभी कार कम्पनियों को पत्र लिखकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक नकली एयरबैग का क्वालिटी टेस्ट भी कराया जाएगा. वहीं ऑटो एक्सपर्ट कहते हैं कि एयरबैग कारों का सबसे बड़ा सेफ्टी फीचर है, ये नकली मिलना चिंताजनक है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Kapil Sharma के शो पर छलके सनी-बॉबी के आंसू! सक्सेस पर देओल ब्रदर्स ने कही ये बात

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी और मस्ती का डोज लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट बनकर आए थे. सनी देओल और बॉबी देओल ने कपिल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now