IPL 2024, Virat Kohli No-ball Controversy- विराट कोहली OUT थे या नॉटआउट? जानें नो-बॉल को लेकर क्या है ICC का रूल

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

Virat Kohli No-ball Controversy:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)का खराब प्रदर्शन जारी है. रविवार (21 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से हरा दिया. आरसीबी की यह लगातार छठी हार रही और वह अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बरकरार है.

कोहली के OUT होने पर मचा बवाल

इस मुकाबले में विराट कोहली को काफी विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने पहली गेंद हाई फुलटॉस फेंकी जिसपर कोहली ने बल्ला चलाया. शॉट की टाइमिंग बिल्कुल सही नहीं थी और गेंद हर्षित के हाथों में चली गई. कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है, ऐसे में उन्होंने DRS लिया. तीसरे अंपयार ने हॉक-आई की मदद से पाया कि कोहली भले ही क्रीज से आगे थे,लेकिनगेंद डीप हो रही थी, ऐसे में उन्होंने आउट का ही फैसला सुनाया. कोहली पवेलियन लौटते समय अंपायर से भी भिड़ गए.

देखा जाए तो तीसरे अंपायर ने विराट कोहली को लेकर जो फैसला दिया वोनियमानुसार सही था.मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 41.7.1 के मुताबिक, 'कोई भी डाली गई बॉल, जो बगैर जमीन पर टप्पा खाए क्रीज में सीधे खड़े बैटर की कमर की ऊंचाई से निकलती है, तो इसे अवैध करार दिया जाता है. ऐसे में अंपायर इसे नो-बॉल करार देता है.' लेकिन कोहली के आउट होने के मामले में वह अपनी क्रीज के बाहर खड़े थे और पॉपिंग क्रीज पर पहुंचते समय गेंद कमर के नीचे डीप होती.

Advertisement

तीसरे अंपायर ने निर्णय लेने के लिए हॉक-आईतकनीक का इस्तेमाल किया था. जिस समय कोहली गेंद के इम्पैक्ट में आए उस समय वह क्रीज के बाहर खड़े थे. अगर कोहली पॉपिंग क्रीज मेंसामान्य स्थिति में खड़े होते तो उनकी कमर की ऊंचाई 1.04 मीटर होती. हालांकि जब उन्होंने इसे अपनी क्रीज के बाहर खेला, तब गेंद उनकी कमर के ऊपर थी. वहीगेंद यदि पॉपिंग क्रीज पर पहुंचती तो उसकी हाइट गिरकर 0.92 मीटर तक होती. यानी अगर कोहली क्रीज के अंदर होते तो गेंद उनकी कमर की ऊंचाई से नीचे होती.

उधर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स नवजोत सिंह सिद्धू और वसीम जाफर ने नियमों में बदलाव की वकालत की.सिद्धू ने कहा, न्याय का मतलब है दूध का दूध और पानी का पानी. मैं विराट के साथ-साथआरसीबी दोनों के लिए आहत हूं. जब आपने हाइट का फंडा लाकर एक नियम बनाया. तो क्या आपने ये देखा कि वो अपने पंजोंपर छह इंच ऊपर हैं. या उनका कद नापते हुए आपने उन्हें सात इंच की छूट दी. यह पहली बात है.'

सिद्धू ने आगे कहा, 'सबसे बड़ी बात यह है कि आपने बीमर को लीगलाइज कर दिया. मेरे जमाने में जब गेंदबाज के हाथ से बॉल छूट गई और कमरसे ऊपर आई तो गेंदबाज दोनों हाथ खड़े करके माफी मांगताथा. लेकिन कल को कोई स्टेप आउट करके जाएगा और आप गेंद सर पर मारेंगेतो आप माफी नहीं मांगेंगे. क्या आप बीमर को लीगलाइज कर रहे हैं.'

सिद्धू कहते हैं, 'तीसरी चीज....जब गेंद उनके बल्ले पर लगी है तो वह कमर से 1-1.5 फुट ऊपर है और वह क्रीज के छह इंच बाहर हैं. गेंद एक फुट जाते-जाते दो फुट डीप कर गई. जब संदेह हो तो उसका लाभ बल्लेबाज को मिलना चाहिए. नियम बदलाव के लिए ही नहीं होते हैं, सुधार के लिए बनते हैं. इस नियम को लेकर फिर से विचार करना चाहिए और उसे बदलना चाहिए.'

Advertisement

वहीं जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफोसे कहा, 'नियम तो यह कहता है कि पॉपिंग क्रीज का Measure (नाप) लिया जाता है. लेकिन बल्लेबाज थोड़ा आगे बैटिंग करता है और बॉल कहां इम्पैक्ट होता है, उसे भी ध्यान में रखना चाहिए. क्योंकि कभी-कभी विकेट धीमा होता है तो बल्लेबाज आगे खड़ा होता है. कभी-कभी आप डेथ में बैटिंग करते हो तो पीछे खड़े होते हैं. मेरे हिसाब से जहां बॉल इम्पैक्ट होती है उसका ध्यान रखना चाहिए. मैं अंपयार होता तो उन्हें नॉटआउट देता.'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rahul Gandhi Jharkhand Rally: 07 मई को झारखंड में राहुल गांधी करेंगे रैलियां, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

राज्य ब्यूरो, रांची। Rahul Gandhi Jharkhand Rally:कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दो-दो रैलियां मंगलवार को सिंहभूम और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में है। राहुल गांधी इन सभाओं में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के प्रत्याशियों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now