Rohmalia Rohmalia- टी20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7 बल्लेबाज 0 पर OUT... 17 साल की गेंदबाज ने मचाई सनसनी, फेंका बेस्ट स्पेल

4 1 32
Read Time5 Minute, 17 Second

Best bowling figures in women's T20Is: क्रिकेट में रिकॉर्ड का बड़ा क्रेजहोता है.दिलचस्प आंकड़े हमेशा लुभाते रहे हैं. कई बार तो ऐसा लगता है कि यहरिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा. लेकिन तभी कोई ख‍िलाड़ी अपने प्रदर्शन से चौंका देता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 17 साल की गेंदबाज ने बनाया है. इस इंडोनेशियाई किशोरी ने टी20 इंटरनेशनल में बिना कोई रन दिए 7 विकेट चटकाए (3.2-3-0-7), जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं टी20 फॉर्मेट में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.

दरअसल, अपना डेब्यू मैच खेल रहीइंडोनेश‍िया की रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने यह कारनामा कर दिखाया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इंडोनेशिया की रोहमालिया ने शून्य रन देकर देकर 7 विकेट हास‍िल किए,जो सभी टी20 इंटरनेशनल (पुरुष और महिला) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा है. ऐसा आज तक कोई नहीं कर सका है.

बाली में मंगोलिया के खिलाफ द्व‍िपक्षीय सीरीज के पांचवें टी20 इंटरनेशनल में स्पिनर रोहमालिया ने 20 गेंदें फेंकी, ये सभी डॉट गेंदें रहीं. इस दौरान रोहमालिया ने सात बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया.

अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स (3 रन पर 7 विकेट) और नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क (3 रन पर 7 विकेट) के बाद रोहमालिया महिला टी-20 में 7 विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं.

Advertisement

बुधवार (24 अप्रैल) को खेले गए सीरीज के पांचवें टी20 मैच में इंडोनेशिया ने 151 रन बनाए थे. इसके बाद इंडोनेश‍िया के गेंदबाजों ने मंगोलिया को 24 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंडोनेशिया ने इसके साथ ही 24 अप्रैल को छठा मैच खेला, इस तरह सीरीज 6-0 से जीत ली.

महिला T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीआंकड़े

ख‍िलाड़ी बॉल‍िंंगफ‍िगर व‍िरोधी साल
रोहमालिया रोहमालिया (इंडोनेशिया) 7/0 मंगोल‍िया 2024
फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड) 7/3 फ्रांस 2021
एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना) 7/3 पेरु 2022
अंजल‍ि चंद (नेपाल) 6/0 मालदीव 2019
गोएबिलवे माटोम (बोत्सवाना 6/1 लेसोथो 2023


टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का ओवरऑल रिकॉर्ड

पुरुषों की टी20ई में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा मलेशिया के सयाजरुल एजातइद्रस (Syazrul Idrus) के नाम हैं, जिन्होंने पिछले साल चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. यह मैच कुआलालम्पुर में 26 जुलाई 2023 को खेला गया. सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इत‍िहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा.

तब सयाजरुल ने पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो (Peter Aho) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. पीटर ने यह रिकॉर्ड नाइजीरिया के लिए खेलते हुए 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ बनाया था. पीटर ने तब 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

फुल मेंबर देशों का रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के पूर्ण सदस्यों वाले देशों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के स्पेल का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम है. चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट निकाले थे. वहीं, चाहर के साथ संयुक्त रूप से इस पोजीशन पर युगांडा के दिनेश नाकरानी भी हैं. द‍िनेश ने 2021 में लेसोथो के खिलाफ युगांडा के लिए 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Maharashtra Politics: अपने प्रत्याशी को बदनाम करने पर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

पीटीआई, मुंबई। भाजपा ने कांग्रेस पर अपने प्रत्याशी उज्ज्वल निकम की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की शरण ली है। आयोग को लिखे पत्र में पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मु

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now