क्या अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल और प्रियंका? खड़गे ने नॉमिनेशन का जिक्र कर दिया ये जवाब

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'न्यूज तक' (News Tak) से खास बातचीत में पार्टी के मेनिफेस्टो और लोकसभा चुनावों में उसकी संभावनाओं को लेकर अपनी राय रखी. खड़गे ने दावा किया कि इस बार के आम चुनावों में कांग्रेस की इतनी सीटें आएंगी, जिससे वह पीएम मोदी और भाजपा को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोक देगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'इस बार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के पास बहुत अच्छा मौका है. हमारी संभावनाएं बेहतर हैं. हम इतनी सीटें जीतेंगे जिससे भाजपा को सत्ता में आने से रोक पाएं.' राहुल और प्रियंका के क्रमश: अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'आपको नॉमिनेशन के वक्त पर बतायेंगे, ये हमारी रणनीति का हिस्सा है.'

पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सहित शेष सीटों पर चर्चा के लिए शनिवार शाम को बैठक करेगी. कांग्रेस अब तक 317 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो पार्टी अमेठी से फिर एक बार राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. बता दें कि रायबरेली से सोनिया गांधी 2004 से कांग्रेस की सांसद रही हैं. इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और पार्टी ने उन्हें राजस्थान से राज्यसभा में भेजा.

Advertisement

'सत्ता में आए तो कास्ट सर्वे कराएंगे'

भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहने की पीएम मोदी की गारंटी पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ 100 दिन में एक्शन की बात करते हैं और भ्रष्टाचार के सभी आरोपियों को अपने साथ रखे हुए हैं और उनके साथ मिलकर हुकूमत कर रहे हैं.' राहुल गांधी के जाति जनगणना और वेल्थ रिडिस्ट्रीब्यूशन प्लान को क्रांतिकारी बताने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सत्ता में आने पर कास्ट सर्वे कराएंगे और जो जिसका हकदार होगा, उसको वो देंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा इनहेरिटेंस टैक्स को लेकर दिए गए बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई देते हुए कहा- 'बीजेपी और जनसंघ का काम है अफवाह फैलाना. बेवजह तूल देने की कोशिश हो रही है. यह कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं है.'

'कांग्रेस ने ही सबसे पहले न्याय लाया'

कर्नाटक में ओबीसी कोटा कम करने और इसे मुसलमानों को देने के बीजेपी और पीएम मोदी के आरोपों पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'यह हमारी पार्टी थी जिसने सबसे पहले न्याय लाया था.' उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में 1994 में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण करने के बाद मुसलमानों को 4% आरक्षण दिया गया. इसके बाद 1996 में बीजेपी सत्ता में आई. आप 1998 से 2004 तक सत्ता में रहे. आपके पास इसे खत्म करने का अवसर था. आप 10 साल से केंद्र में सत्ता में हैं और कर्नाटक में भी कई सालों से बीजेपी की सरकार है. आपने इसे खत्म क्यों नहीं किया? भाजपा अभी यह मुद्दा लोगों को भ्रमित करने और उनके मन में डर पैदा करने के लिए उठा रही है.'

'उधार लिए नेताओं से चल रही BJP'

इससे पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा कि भारतीय जनता पार्टी उधार लिए गए नेताओं के भरोसे चल रही है. उन्होंने कहा, 'जो हमें छोड़कर जाते हैं, वे बीजेपी में नेता बनते हैं. भाजपा उन्हें सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री बना देती है. नतीजा यह होता है कि उधार के लोग नेता बन जाते हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने नेतृत्व पर से विश्वास उठ गया है. जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उन्हें बीजेपी अपने पास बुला लेती है. आप उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए डराते हैं. फिर उन्हें पद देकर बोनस देते हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार को कौन बढ़ावा दे रहा है?'

Advertisement

(कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की News Tak के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर से बातचीत के अंश)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

चुनाव के बीच सैम पित्रोदा ने कर दी 2019 वाली गलती? क्या इस्तीफे से कम होंगी कांग्रेस की मुश्किलें

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now